Flavors Of Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की Famous Dishes, एक बार जरुर लें स्वाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Flavors of Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की Famous Dishes, एक बार जरुर लें स्वाद

हिमाचल प्रदेश की मशहूर डिशेज़, एक बार जरूर आजमाएं

siddu

हिमाचल प्रदेश में स्वाद का खजाना है। यहां पर आपको कई सारे स्वाद चखने को मिल जाएंगे। यहां पर कुछ खास हिमाचली व्यंजनों के बारे में बताया गया है जो आपको जरुर ट्राई करने चाहिए

himachali dham

धाम

यह एक तरह की थाली होती है। इसमें आपको दाल, चावल, राजमा, दही और सलाद जैसी कई सारी लजीज डिशेज खाने को मिल जाएंगी

tudkiya bhaat

तुड़किया भात

यह डिश एक तरह का पुलाव होती है। इसमें चावल, मसूर दाल, आलू, टमाटर आदि के साथ बनाया जाता है

madra

माद्रा

यह डिश को छोले से बनाया जाता है। इसे दालचीनी, लौंग, जीरा, धनिया पाउडर, हल्दी आदि के साथ तैयार किया जाता है

siddu 1

सिद्दू

यह डिश ज्यादातर हिमाचल के मंडी, मनाली, कुल्लू और शिमला में काफी पसंद की जाती है। इसे गेहूं और खमीर को मिक्स करके बनाया जाता है

bhey

भेय

हिमाचल में इस डिश को काफी चाव से खाते हैं। यह डिश कमल के तने से तैयार की जाती है

cha ghost

छा गोश्त

छा गोश्त मटर करी होती है। इसे दही और बेसन के साथ तैयार किया जाता है

babru

बबरू

यह एक तरह की हिमाचली मिठाई होती है। इसे गेहूं का आटा, चीनी, दूध, बेकिंग पाउडर और सरसों के तेल से तैयार किया जाता है

Festivals of Himachal Pradeshबड़े ही धूमधाम मनाएं जाते हैं हिमाचल प्रदेश के ये त्योहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।