यूपी और आंध्र प्रदेश के ग्रामीण विकास के लिए वित्‍त आयोग ने दी बड़ी राशि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी और आंध्र प्रदेश के ग्रामीण विकास के लिए वित्‍त आयोग ने दी बड़ी राशि

यूपी और आंध्र प्रदेश के ग्रामीण विकास के लिए वित्‍त आयोग ने दी बड़ी राशि

भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान उत्तर प्रदेश में ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए पंद्रहवें वित्त आयोग अनुदान के रूप में 1598.80 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी की हैं। 

images 1

 ये धनराशि उत्तर प्रदेश के 75 जनपद सभी 826 ब्लॉक व 57691 ग्राम पंचायतों के लिए उत्तर प्रदेश को प्राप्त हुई हैं।

ANI 20241224050604

आंध्र प्रदेश में ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए पंद्रहवें वित्त आयोग ने वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के अनुदान की 

1635485860Cover

दूसरी किस्त 420.9989 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जिसे विधिवत रूप से 13097 ग्राम पंचायतों व 650 ब्लॉकों को प्रदान की जाएगी ।

05723f53997d845432df1985b1aa1cc0

भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के लिए राज्यों को पंद्रहवें वित्त की सिफारिश पर वित्त मंत्रालय द्वारा दो किस्तों मे ये धनराशि प्रदान करता हैं ।

gandhian philosophy inspires rural development 2022 06 09

 भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के लिए राज्यों को पंद्रहवें वित्त की सिफारिश पर वित्त मंत्रालय द्वारा दो किस्तों मे ये धनराशि प्रदान करता हैं । 

IMG 4842 20 5 2023 19 42 2 1 65BRHMFH

 संविधान की 11 वीं अनुसूची के अनुसार पंचायतों के अंतर्गत 29 विषय शामिल है, जिसमें स्वच्छता, पानी ,घरेलू अपशिस्ट, मानव अपशिस्ट, ग्रामीण हाट आदि शामिल हैं ।

images 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।