Faiz Ahmad Faiz Poetry: “दुनिया ने तेरी याद से…” फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ के बेहतरीन शेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Faiz Ahmad Faiz Poetry: “दुनिया ने तेरी याद से…” फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ के बेहतरीन शेर

फैज़ की शायरी: दिल को छू लेने वाले अनमोल नगमे

कर रहा था ग़म-ए-जहां का हिसाब
आज तुम याद बे-हिसाब आए

flowers

दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के

दुनिया ने तेरी याद से बेगाना कर दिया
तुझ से भी दिल-फ़रेब हैं ग़म रोज़गार के

pexels ravikant 1715161

तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं

Success 1

वो बात सारे फ़साने में जिस का ज़िक्र न था
वो बात उन को बहुत ना-गवार गुज़री है

writing

ज़िंदगी क्या किसी मुफ़लिस की क़बा है जिस में
हर घड़ी दर्द के पैवंद लगे जाते हैं

ये दाग़ दाग़ उजाला ये शब-गज़ीदा सहर
वो इंतिज़ार था जिस का ये वो सहर तो नहीं

nature

हम परवरिश-ए-लौह-ओ-क़लम करते रहेंगे
जो दिल पे गुज़रती है रक़म करते रहेंगे

pexels nita 9825 54300

न गुल खिले हैं न उन से मिले न मय पी है
अजीब रंग में अब के बहार गुज़री है

Holi Skincareहोली के रंगों से कैसे बचाएं अपनी स्किन, यहां से लें जरुरी Tips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।