Elvish Yadav Net Worth: बेहद लग्जरी है एल्विश यादव की लाइफ, जानें नेटवर्थ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Elvish Yadav Net Worth: बेहद लग्जरी है एल्विश यादव की लाइफ, जानें नेटवर्थ

4687547845922904064984658235431592965041457n

एल्विश यादव इन दिनों सिर्फ यूट्यूब पर ही नहीं बल्कि ग्लैमर वर्ल्ड का भी फेमस नाम बन चुके हैं

4534758741996986617384552422830746452444001n

एल्विश यादव ने जब से ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीता है, उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है

4641218572028200637628677518453347574199083n

इन दिनों एक्टर टीवी शो रोडीज और लाफ्टर शेफ्स का हिस्सा है, इन शोज से उनकी तस्वीरें औऱ वीडियोज वायरल होती रहती हैं

47068479510441492574814693813403893054985474n

ये तो सभी जानते हैं कि एल्विश एक फेमस यूटयूबर हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके एक नहीं 2 यूट्यूब चैनल्स है, जिनके नाम “एल्विश यादव” और “एल्विश यादव व्लॉग्स” है.

471108375184752212800266792095226810455919186n

एल्विश के एक चैनल पर करीब 14.5 मिलियन और दूसरे पर करीब 7.49 मिलियन फॉलोवर्स है, इनके जरिए वो हर महीने लाखों रुपए की कमाई करते हैं, यही वजह है कि आज वो लैविश लाइफ के मालिक हैं

463483373184626632440266797825268733402707305n

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एल्विश की करीब 40 करोड़ रुपए है, यूट्यूब के अलावा एल्विश टीवी शोज और ब्रांड प्रमोशन के जरिए हर महीने करीब 40 लाख की कमाई कर लेते हैं, वहीं उनकी सालाना इनकम 2 से 3 करोड़ है.

4414929193534705043966831394600420872133156n

एल्विश यादव का हरियाणा के गुरुग्राम शहर में एक आलीशान 16 बीएचके घर भी है, जिसे उन्होंने हाल ही में बनवाया है

43427561110545137189463725410344142029961659n

इसकी कीमत करीब10 करोड़ रुपये का है, एल्विश के पास पॉर्श 718 बॉक्सस्टर और फॉर्च्यूनर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां है

4737242836242653399689948495362583056637143n

बता दें कि एल्विश सेलेब्स के साथ पॉडकास्ट भी करते हैं, हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट चुम दरांग पर भी विवादित कमेंट किया था, इसको लेकर वो काफी ट्रोल हुए थे

4641218572028200637628677518453347574199083n

इसके बाद एल्विश को कुकिंग रिएलिटी शो लाफ्टर शेफ से हटाने की भी मांग की थी, इस शो में उनके साथ अंकिता लोखंडे, रूबीना दिलैक जैसे स्टार्स नजर आते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।