सर्दियों में मूली खाने से मिलेंगे गजब के फायदे! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में मूली खाने से मिलेंगे गजब के फायदे!

mmoli2

सर्दियों में मूली खूब मिलती है और यह सेहत को कई फायदे भी पहुंचाती है.

mmoli3

मूली में फाइबर, विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम, सोडियम, फॉस्फोरस आदि पोषक तत्व होते हैं.

mmoli4

मूली का इस्तेमाल सलाद, अचार, सब्जी, पराठा आदि की तरह करके आप ठंड के मौसम में खा सकते हैं.

mmoli5

फाइबर अधिक, कैलोरी कम होने से मूली खाकर पेट भरा रहता है, जिससे भूख कम लगती है. वजन नहीं बढ़ता.

mmoli6

फाइबर पाचन शक्ति को दुरुस्त रखता है, स्टूल को नर्म बनाकर कब्ज की समस्या से छुटकारा दिलाता है

mmoli7

मूली में विटामिन सी होता है, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. इससे इंफेक्शन और रोग होने का रिस्क कम रहता है.

mmoli8

डायबिटीज रोगी भी मूली खाएं, क्योंकि इससे ब्लड शुगर लेवल् कंट्रोल में रहता है. हार्ट के लिए भी अच्छी है मूली.

mmoli9

मूली दिन में ही खाएं. रात में इसे खाने से परहेज करें वरना आपको नुकसान भी पहुंच सकता है.

mmoli1

ये स्टोरी सिर्फ सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।