Breakfast में खाएं ये हेल्दी Sprouts - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Breakfast में खाएं ये हेल्दी Sprouts

स्प्राउट्स: आयरन, फोलेट और प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत

sprout2

आज हम आपको स्प्राउट्स की 7 ऐसी डिशेज बताने जा रहें, जो आपके हेल्दी ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट हैं।

sprout3

इन स्प्राउट्स में आयरन, फोलेट और प्रोटीन अच्छी मात्रा में पाए जाते है, जो हमारे मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। आप इन स्प्राउट्स को उबालकर उसमें जीरा और नींबू डालकर खा सकते हैं।

sprout4

मूंग दाल सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है, वहीं इसके स्प्राउट्स टेस्ट के साथ डबल हेल्दी होते है। इनमें विटामिन सी, फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है जो वेट लॉस के लिए काफी अच्छा होता है।

sprout5

इन स्प्राउट्स को फिटनेस करने वाले लोग नाश्ते में न्यूट्रिशन लेने के लिए खाते है क्योंकि इनमें high प्रोटीन पाया जाता है।

sprout6

आप इन स्प्राउट्स में नींबू और हरी मिर्च डालकर टेस्टी बना सकते हैं। मूली के स्प्राउट्स हमारे पाचन करने की क्षमता को सुधारता है।

sprout7

यह स्प्राउट्स खाने में हल्के और कुरकुरे होते हैं। स्प्राउट्स को नियमित रूप से खाने पर स्किन ग्लोइंग हो जाती है साथ ही हमारा इम्यून सिस्टम भी मजबूत हो जाता है।

sprout8

यह स्प्राउट्स खाने में टेस्टी होते है। मसूर दाल के स्प्राउट्स दिल में होने वाली दिक्कतों को स्वस्थ रखता है साथ ही यह इसको खाने से लंबे समय तक के लिए भूख का एहसास नहीं होता।

sprout9

इन स्प्राउट्स में कई तरह के विटामिन, मिनिरल और फाइबर पाया जाता है। इनको खाने से त्वचा एकदम चमकने लगती है और लंबे समय तक के लिए शरीर में एनर्जी बनी रहती हैं।

cashew 1655461656रोजाना काजू के सेवन से शरीर को मिलेंगे ये फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।