चैत्र नवरात्र में उपवास के दौरान करें Dry Fruits का सेवन, जानें फायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चैत्र नवरात्र में उपवास के दौरान करें Dry Fruits का सेवन, जानें फायदे

चैत्र नवरात्र: सूखे मेवे से बढ़ाएं एनर्जी और चमकाएं त्वचा

fb5f6dc3 15ff 49eb b7e3 4ef9bd58d335dry fruits

देवी पर्व चैत्र नवरात्र की शुरूआत हो गई है। कई लोग पूरे 9 दिनों तक उपवास रखते है। फलाहार पर पूरे नौ दिन बिता देते हैं।

navbharat times 81583327

उपवास के दौरान संतुलित आहार लेना और शरीर को सही पोषण देना भी जरूरी है।

24 235

उपवास में ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से शरीर में कई फायदें होते है।

nuts 2

सूखे मेवे पोषक तत्वों से भी भरपूर होते हैं, जो शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचाते हैं। 

dry fruits during fasting in Chaitra Navratri 1 2025 03 fec9f1b53bf9b1e79dfd2dbc19000e6e

उपवास में 5-6 बादाम खाने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है और त्वचा में भी निखार आता है।

dry fruits during fasting in Chaitra Navratri 2 2025 03 60ff49c0450ce18a510b043ca2dcc672

अखरोट का सेवन करना चाहिए, इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होता है, यह हृदय और मस्तिष्क के लिए फायदेमंद होता है।

dry fruits during fasting in Chaitra Navratri 4 2025 03 74b865f41472b58757596a2e53598612

काजू को ऊर्जा का बेहतरीन स्रोत माना जाता है। काजू में हेल्दी फैट्स, प्रोटीन और फाइबर होते हैं जो शरीर को दिनभर ऊर्जावान बनाए रखते हैं। 

IMG 20240906 WA0002

किशमिश मेवा हीमोग्लोबिन बढ़ाता है, हड्डियों को मजबूत करता है, पाचन को बेहतर करता है और ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है।

Gm9BIT0aMAALUZRDefender Octa: नए फीचर्स और दमदार इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।