हरी इलायची अपनी मनमोहक सुगंध के लिए जानी जाती है। इसमें डाइयूरेटिक गुण, फाइबर, एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप डिनर के बाद रोजाना 2 हरी इलायची का सेवन करते हैं, तो इससे सेहत को क्या फायदे मिल सकते हैं? आइए इसके बारे में जानें।
डिनर के बाद रोजाना 2 इलायची चबाने से आपको कब्ज, एसिडिटी और गैस जैसी पाचन संबंधी समस्याओं से राहत मिल सकती है।
इलायची में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप रोज डिनर के बाद 2 हरी इलायची चबाते हैं, तो आपके मुंह से बदबू नहीं आएगी।
इलायची में एक ऐसा न्यूरोट्रांसमीटर होता है, जो मूड को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके चलते रोज डिनर के बाद इलायची चबाने से आप स्ट्रेस फ्री रहेंगे।
इलायची पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व से भरपूर होती है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करती हैं। जिससे दिल भी सेहतमंद रहता है।
अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो आपको डिनर के बाद रोज 2 इलायची चबानी चाहिए क्योंकि इसमें फाइबर मौजूद होता है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इलायची में विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाने में किसी रामबाण से कम नहीं है।