Dwarka Nagri : गुजरात में स्थित द्वारका नगरी का पुराना नाम क्या जानते हैं आप? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dwarka Nagri : गुजरात में स्थित द्वारका नगरी का पुराना नाम क्या जानते हैं आप?

Dwarka Nagri : गुजरात में स्थित द्वारका नगरी का पुराना नाम क्या जानते हैं आप?

dwarka64u8

गुजरात में स्थित द्वारका नगरी को श्री कृष्ण ने बसाया था। ये दुनियाभर में काफी फेमस है

dwarka1

हाल ही में इसकी खोज की गई हौ अरब सागर में इसके साक्ष्य मिले थे

dwarka7

भारत सरकार पनडुब्बी से द्वारका नगरी के दर्शन के लिए एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है

dwarka nagri1

लेकिन क्या आप जानते हैं कि द्वारका नगरी का पुराना नाम क्या था?

dwarka nagri2

काफी कम लोग जानते हैं कि द्वारका नगरी का पुराना नाम कुशस्थली था

dwarka

पौराणिक कथा के मुताबिक, महाराजा रैवतक ने समुद्र में कुश बिछाकर यज्ञ किया था

dwarka5

इस यज्ञ के बाद इसका नाम कुशस्थली पड़ा था, जिसे हम द्वारका नगरी कहते हैं

dwarka756

बता दें कि बाद में ये नगरी उजाड़ हो गई थी, जिसे बाद में श्री कृष्ण ने इसे द्वारका के रूप में बसाया था

dwarka4

श्री कृष्ण के द्वारा बसाई गई द्वारका नगरी का इतिहास धार्मिक और ऐतिहासिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।