गृह प्रवेश के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गृह प्रवेश के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां

नए घर में प्रवेश करते समय इन बातों का ध्यान रखें, आर्थिक संकट से बचें

home2

गृह प्रवेश के दौरान कुछ चीजें दिमाग में रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि ऐसा न करने से घर में नेगेटिविटी आती है।

home3

आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे, जो आपको गृह प्रवेश के दौरान भूल से भी नहीं करनी चाहिए।

home4

प्रतिपदा तिथि में गलती से भी गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करना से परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है।

home5

नए घर में भूलकर भी रविवार, मंगलवार या शनिवार को प्रवेश नहीं करना चाहिए। इससे देवी-देवता रूठ सकते हैं।

home6

वहीं गृह प्रवेश के लिए माघ, फाल्गुन, ज्येष्ठ और वैशाख का महीना सबसे अच्छा माना जाता है।

home7

बिना पूजा-पाठ के गृह प्रवेश न करें। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है। आर्थिक संकट आ सकता है।

home11

जब आप नए घर में प्रवेश करें, तो उस रात घर को कभी भी खाली नहीं छोड़े। ऐसा करने से कोई अनहोनी हो सकती है

home9

जब भी नए घर में प्रवेश करें, तो घर के मुख्य द्वार पर बंदनवार जरूर टांगे। ऐसा न करने से परिवार के सदस्यों की आय घटने लगती है।

home1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।