देव दीपावली पर गंगा स्नान करते समय न करें ये 6 भूल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देव दीपावली पर गंगा स्नान करते समय न करें ये 6 भूल

ganga9

आज 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है, इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है.

ganga

हिंदू धर्म के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा को गङ्गा स्नान और त्रिपुरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.

ganga2

कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान-दान करने से पूरे वर्ष गंगा स्नान करने का विशेष पुण्य लाभ, फल मिलता है.

ganga3

स्पिरिचुअल लीडर शिवम साधक महाराज के अनुसार, गंगा स्नान करते समय कुछ गलतियां करने से बचें वरना पुण्य की बजाय पाप लगेगा.

ganga4

अशुद्ध अवस्था में गंगा स्नान न करें, घर या होटल से नहा कर जाएं तब गंगा जी में प्रणाम करके प्रवेश करें.

ganga5

गंगा स्नान करते समय मल-मूत्र का प्रित्याग या थूकने से बचें, नहीं तो अनेक योनियों में आपको भटकना पड़ सकता है.

ganga6

स्नान करने के बाद गंगा जी में अपने वस्त्रों को धोने की गलती न करें वरना आपको नरक की प्राप्ति निश्चित होगी.

ganga7

स्नान करें तो कुल्ला न करें, मुंह में गए पानी को पी जाएं. शरीर पर लगे जल को तौलिया से न पोछें, खुद सूखने दें.

ganga8

गांग स्नान करते समय 7 बार डुबकी अवश्य लगाएं. घर आएं तो उस दिन न नहाएं, दूसरे दिन ही स्नान करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।