मथुरा में घूमने लायक जगहें-
श्री कृष्ण जन्मभूमि
इसे श्री कृष्ण जन्मस्थान के नाम से भी जाना जाता है, मान्यता है कि यह वही स्थान है जहां भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था
श्री द्वारकाधीश मंदिर
ये मंदिर मथुरा के सबसे बड़े और पुराने मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में दुनिया भर से कई भक्त और पर्यटक आते हैं
कंस किला
ये किला यमुना नदी के किनारे स्थित है। यह प्राचीन स्मारक मथुरा की एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है
विश्राम घाट
इस घात को ले कर मान्यता है कि श्री कृष्ण ने उनके मां कंस को मार कर इस घाट पर विश्राम किया था
वृंदावन में घूमने लायक जगहें-
बांके बिहारी
ये मंदिर वृंदावन में लोकप्रिय है और इधर कृष्ण भगवान बाल रूप में विराजमान हैं
निधिवन
माना जाता है कि श्री कृष्ण और राधा रानी इधर रासलीला करने आते हैं। ये मंदिर इधर के चमत्कारों के लिए जाना जाता है
प्रेम मंदिर
ये मंदिर बेहद ही आकर्षक है और वृन्दवन में काफी लोकप्रिय भी