Depression Signs In Women : महिलाओं में दिखें ये साइन, तो समझ जाए हो सकता है डिप्रेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Depression Signs In Women : महिलाओं में दिखें ये साइन, तो समझ जाए हो सकता है डिप्रेशन

महिलाओं में दिखें ये साइन, तो समझ जाए हो सकता है डिप्रेशन

pexels cottonbro 3778361

जीवन में कोई परेशानी आए तो व्यक्ति उदास रहने लगता है। ये आम बात है

pexels liza summer 6382637

लेकिन जब आप काफी समय तक किसी बात को लेकर उदास रहते हैं, किसी से बात नहीं करते तो व्यक्ति में डिप्रेशन की स्थिति बन सकती है

pexels mikhail nilov 6968346

डिप्रेशन एक मूड डिसऑर्डर है जो व्यक्ति के सोचने, महसूस करने और काम करने की क्षमता को प्रभावित करता है

pexels rdne 7888727

आइए जानते हैं कि महिलाओं में डिप्रेशन के क्या संकेत दिखते हैं

pexels timur weber 8560429

डिप्रेशन में चिंता, चिड़चिड़ापन, निराशा या असहायता की भावनाएं महिलाओं में दिख सकती है

pexels yaroslav shuraev 9490411

थकान, एनर्जी की कमी या धीमापन महसूस होना भी एक साइन है

pexels ganinph 7537883

डिप्रेशन में महिलाओं को याद रखने, निर्णय लेने या फोकस करने में कठिनाई होती है

pexels ron lach 8085935

नींद या भूख में बदलाव नजर आना भी महिलाओं में डिप्रेशन का साइन हो सकता है

pexels pavel danilyuk 8057061

डिप्रेशन में अक्सर महिलाओं को आत्महत्या के भी विचार मन में आते हैं

pexels vasiliy skuratov 9515931 7500369

अगर ऐसे कोई साइन आपको दिखता है तो विशेषज्ञ से सलाह लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।