दिल्ली नर्सरी एडमिशन शेड्यूल जारी, आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली नर्सरी एडमिशन शेड्यूल जारी, आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू

school2

दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी स्कूलों में एडमिशन का शेड्यूल जारी किया है.

school3

यह शेड्यूल प्राइवेट अनएडेड स्कूलों की ओपन सीटों पर एडमिशन के लिए जारी हुआ है.

school4

नर्सरी, केजी और कक्षार 1 में एडमिशन की प्रक्रिया 28 नवंबर को शुरू होगी.

school5

दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन कराने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2024 है.

school6

जनरल कैटेगरी एडमिशन की पहली लिस्ट 17 जनवरी 2025 को जारी होगी.

school7

नर्सरी में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र 3 साल, केजी के लिए 4 साल और कक्षा 1 के लिए 5 साल है.

school8

अधिकतम उम्र नर्सरी के लिए 4 साल, केजी के लिए 5 साल और कक्षा 1 के लिए 6 साल है.

school9

एडमिशन संबंधी सवालों के जवाब के लिए पेरेंट्स स्कूल हेड से 18 जनवरी से 27 जनवरी तक संपर्क कर सकेंगे.

school1

सभी प्राइवेट स्कूल अपना एडमिशन क्राइटेरिया 25 नवंबर तक अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।