Delhi Haunted Places : दिल्ली की सबसे भूतिया जगहें, लोग जाने से पहले भी सोचते है सौ बार! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Haunted Places : दिल्ली की सबसे भूतिया जगहें, लोग जाने से पहले भी सोचते है सौ बार!

Delhi Haunted Places : दिल्ली की सबसे भूतिया जगहें, लोग जाने से पहले भी सोचते है सौ बार!

bloody lake in delhi1

राजधानी दिल्ली अपने खाने, ऐतिहासिक स्मारकों, सांस्कृतिक केंद्र आदि को लेकर प्रसिद्ध है

malcha mahal haunted11

लेकिन आज हम आपको दिल्ली की कुछ भूतिया जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां शाम के बाद लोगों की जाने की हिम्मत भी नहीं होती है

malcha mahal haunted

मालचा महल

माना जाता है कि यहां बेगम विलायत महल की आत्मा आज भी घूमती है। ये दिल्ली की सबसे भूतिया जगह में से एक है

bloody lake in delhi

खूनी झील

माना जाता है कि दिल्ली के कमला नेहरू रिज में स्थित खूनी झील में विद्रोह और लड़ाई के दौरान भारतीय और अंग्रेजी सिपाहियों की लाश यहां डाली गई थी

Delhi War Cemetery Delhi Cantt hauntedf

दिल्ली वॉर सिमेट्री, दिल्ली कैंट

लोगों का मानना है कि यहां सफेद साड़ी में एक औरत की आत्मा घूमती है

Haunted Tree Dwarka Sector 91

भूतिया पेड़, द्वारका सेक्टर 9

माना जाता है कि इस पेड़ के पास एक सफेद साड़ी में महिला रहती है, जो यहां से गुजर रहे लोगों को देखती है

Chor Minar Hauz Khas

चोर मीनार, हौज खास

मान्यता है कि यहां पर उन चोर की आत्माएं भटकती है, जिन्हें सजा दी गई थी

Mutiny Memorial Civil Lines

म्यूटिनी मेमोरियल, सिविल लाइंस

माना जाता है कि यहां भी विद्रोह और लड़ाई के दौरान भारतीय और अंग्रेजी सिपाहियों की लाश दफनाई गई थी। यहां आज भी लोगों को किसी के चिल्लाने की आवाजें सुनाई देती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।