बम को फटते देखना तो स्वाभाविक है, पर क्या कभी व्हले मछली को फटते देखा है ?
जानिए क्यों मरने के बाद और भी खतरनाक बन जाती है व्हले
मरने के बाद व्हेल की बॉडी के पास जाना और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है
मरने के कुछ दिन बाद व्हेल के शरीर के अंग शरीर के अंदर ही डिकम्पोज होने लगते हैं और मृत शरीर के अंदर गैस बनने लगती है
लेकिन व्हेल की बाहरी परत यानी उसकी चमड़ी काफी मजबूत होती है, जिस वजह से ये गैसें शरीर से बहार नहीं निकल पाती हैं
इस कारण जब शरीर में ज्यादा गैस जमा हो जाती है तो वह गैस चमड़ी को फाड़ कर बाहर निकलती है
इसलिए एक बड़ा धमाका होता है
इसी कारण हमेशा व्हेल की बॉडी में कट कर दिए जाते हैं ताकि गैस निकलती रहे
कई बार कट लगाते समय भी व्हेल की बॉडी फट जाती है और उनके शरीर के सभी हिस्से कई मीटर दूरी तक फैल जाते हैं।
इसलिए बॉडी को कट करने से पहले भी सावधानी रखनी पड़ती है