बम की तरह फटती है मरी हुई व्हेल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बम की तरह फटती है मरी हुई व्हेल!

Stranded Humpback whale 😭

बम को फटते देखना तो स्वाभाविक है, पर क्या कभी व्हले मछली को फटते देखा है ?

pexels emareynares 18006590

जानिए क्यों मरने के बाद और भी खतरनाक बन जाती है व्हले

pexels ben phillips 3129726 4781964

मरने के बाद व्हेल की बॉडी के पास जाना और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है

Dead juvenile whale washes up on South Coast beach

मरने के कुछ दिन बाद व्हेल के शरीर के अंग शरीर के अंदर ही डिकम्पोज होने लगते हैं और मृत शरीर के अंदर गैस बनने लगती है

Whales Are Dying Off North America’s West Coast — And it Could Signal Trouble Deep in the Ocean

लेकिन व्हेल की बाहरी परत यानी उसकी चमड़ी काफी मजबूत होती है, जिस वजह से ये गैसें शरीर से बहार नहीं निकल पाती हैं

pexels eliannedipp 4666751

इस कारण जब शरीर में ज्यादा गैस जमा हो जाती है तो वह गैस चमड़ी को फाड़ कर बाहर निकलती है

इसलिए एक बड़ा धमाका होता है

WHALES 🐳 on Beach Love Australia

इसी कारण हमेशा व्हेल की बॉडी में कट कर दिए जाते हैं ताकि गैस निकलती रहे

Anchorage Daily News

कई बार कट लगाते समय भी व्हेल की बॉडी फट जाती है और उनके शरीर के सभी हिस्से कई मीटर दूरी तक फैल जाते हैं।

Sad Sperm whale grounded in Northumberland 1

इसलिए बॉडी को कट करने से पहले भी सावधानी रखनी पड़ती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।