आंखों के सामने छा जाता है अंधेरा, क्या है कोई चिंता की बात? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आंखों के सामने छा जाता है अंधेरा, क्या है कोई चिंता की बात?

आंखों के सामने छा जाता है अंधेरा, क्या है कोई चिंता की बात?

pexels elizaveta dushechkina 2099536 3750717

आपने शायद कभी ये महसूस किया होगा कि अचानक से आपकी आंखों के सामने अधेरा छा जाता है

pexels elijahsad 2738919

अगर हां तो बता दें कि ऐसा होने के पीछे कई तरह के कारण हो सकते हैं

pexels minan1398 654692

बता दें कि इसमें सूरज की तेज रोशनी में ऑप्टिक नर्व पर संदेश पहुंचने पर रेटिना थोड़ा छोटा हो जाता है। इस कारण आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है

pexels minan1398 654696 1

कई बार ब्लड प्रेशर कम होने पर दिमाग और आंखों तक खून की आपूर्ति में कमी हो जाती है

pexels almadastudio 609549

इस कारण आंखों के सामने अंधेरा या धुंधलापन महससू होने लगता है

pexels cottonbro 6567969

थकावट या नींद की कमी के कारण भी आपकी आंखों के सामने अंधेरा छा सकता है

pexels ahmed akeri 801514718 24735911

इसके अलावा रेटिना या फिर मोतियाबंद की समस्या के कारण भी अंधेरे का कारण बन सकती है

pexels nana 307954832 20811446

इसके अलावा आंखों में ड्राइनेस, स्ट्रोक, हाइपहेमा, मैकुलर होल जैसी समस्याएं हो सकती हैं

pexels shiny diamond 3373716

इन समस्याओं के कारण आंखों के सामने धुंधलापन या अंधेरा जैसी समस्याएं हो सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।