पुरी के जगन्नाथ मंदिर में आ रही है दरारे और रिस रहा है पानी, जानिए पूरी खबर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में आ रही है दरारे और रिस रहा है पानी, जानिए पूरी खबर

श्री जगन्नाथ पूरी मंदिर जो ओडिशा में स्थित है वहाँ की सबसे बड़ी दीवार, मेघनाद पाचेरी में अब कई दरारे आ गयी है जो की एक चिंता का विषय है।

main slider 21670308972

इन दरारों से मंदिर परिसर के अंदर बनें आनंद बाजार का पानी आ कर रिस रहा है।

main slider 11670308972

यहीं नहीं बल्कि मेघनाद पाचेरी दीवार पर पानी रिसने से वहाँ काई भी जमना शुरू हो गयी है, जिससे अब इस दीवार के ढहने का खतरा भी बनना शुरू हो गया है।

bf23ee937ebbab782bbbc40215234011

एक सेवादार से बात करने पर पता चला की मेघनाद पाचेरी से काफी समय से पानी रिस रहा है लेकिन प्रशाशन से शिकायत करने के बावजूद इस दीवार की कोई मरम्मत नहीं हुई है।

JagannathPuri16861265691281686126569264

सिर्फ सेवादार ही नहीं बल्कि वह पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी सरकार से दीवार की मरम्मत कराने की मांग की है।

69df426b5d499acc756cffc982b8e432

ओडिशा सरकार के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने आश्वाशन दिया है की इस मामले में अच्छी तरह से जांच होगी और कारणों का पता लगाया जाएगा। फिलहाल पुरातत्व विभाग मंदिर की मरम्मत में लगा हुआ है और मरम्मत जल्द ही पूरी हो जाएगी।

Jagannath Mandir Puri Odisha 1

पृथ्वीराज हरिचंदन ने ये चिंता जताई है की ये पानी रिसना उन कार्यो की वजह से हो रहा है , जिसे मंदिर में करने की मनाही है दीवार में दरारे आने का असली कारण तो रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

puri jagannath 6

ओडिशा सरकार ने पूरी स्थिति जाने के बाद श्री जगन्नाथ पूरी मंदिर में आई दरारों की मरम्मत करने के लिए ASI से मदद मांगी है।

Puri Jagannath temple

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।