Countries Without River: दुनिया के वो देश जहां नहीं बहती एक भी नदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Countries without River: दुनिया के वो देश जहां नहीं बहती एक भी नदी

जानें उन देशों के बारे में जहां नहीं है कोई नदी

saudi arabia

सऊदी अरब

सऊदी अरब, बिना नदी वाला सबसे बड़ा देश है

Kuwait

कुवैत

कुवैत में प्राकृतिक नदियों का अभाव है

bahrain

बहरीन

फारस की खाड़ी में एक छोटा सा द्वीप राष्ट्र बहरीन

riverFamous Rivers: यह हैं दुनिया की 8 सबसे प्रमुख नदियांunited arab emirates

संयुक्त अरब अमीरात

दुबई और अबू धाबी जैसे शहरों का घर कहे जाने वाले यूएई में एक भी नदी नहीं हैं

qatar

कतर

कतर में भी नदी का अभाव है

maldives

मालदीव

हिंद महासागर से घिरे हुए इस द्वीप में एक भी नदी नहीं है

Libya

लीबिया

सहारा रेगिस्तान से घिरे इस अफ्रीकी देश में कोई नदी नहीं बहती है

vatican city

वेटिकन सिटी

यह दुनिया का सबसे छोटा देश है। यहां पर भी नदियों का अभाव है। इस देश को पानी सिर्फ रोम के सप्लाई नेटवर्क से मिलता है

yemen

यमन

यमन में कोई बारहमासी नदी नहीं है, हालांकि भारी बारिश के बाद मौसमी नदियां बहती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।