सऊदी अरब
सऊदी अरब, बिना नदी वाला सबसे बड़ा देश है
कुवैत
कुवैत में प्राकृतिक नदियों का अभाव है
बहरीन
फारस की खाड़ी में एक छोटा सा द्वीप राष्ट्र बहरीन
Famous Rivers: यह हैं दुनिया की 8 सबसे प्रमुख नदियां
संयुक्त अरब अमीरात
दुबई और अबू धाबी जैसे शहरों का घर कहे जाने वाले यूएई में एक भी नदी नहीं हैं
कतर
कतर में भी नदी का अभाव है
मालदीव
हिंद महासागर से घिरे हुए इस द्वीप में एक भी नदी नहीं है
लीबिया
सहारा रेगिस्तान से घिरे इस अफ्रीकी देश में कोई नदी नहीं बहती है
वेटिकन सिटी
यह दुनिया का सबसे छोटा देश है। यहां पर भी नदियों का अभाव है। इस देश को पानी सिर्फ रोम के सप्लाई नेटवर्क से मिलता है
यमन
यमन में कोई बारहमासी नदी नहीं है, हालांकि भारी बारिश के बाद मौसमी नदियां बहती हैं