जानिए, कैसे कॉफी और चाय के सेवन से कैंसर का खतरा कम होता है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए, कैसे कॉफी और चाय के सेवन से कैंसर का खतरा कम होता है

मुंह और गले के कैंसर में कॉफी और चाय का सेवन लाभकारी

world cancer day 20221643883079

कैंसर एक घातक और अधिक संक्रमण फैलने पर लाइलाज बीमारी है।

images 36

कैंसर का एक समूह जिसमें मुंह, गले और स्वरयंत्र के कैंसर शामिल हैं।

cancer in hindi

कैंसर के रोकथाम औऱ खतरे को कम करने के लिए कई शोध हो चुके है।

ANI 20230919171947

इंटरनेशनल हेड एंड नेक कैंसर एपिडेमियोलॉजी कंसोर्टियम ने सिर और गर्दन के कैंसर का शोध किया।

images 37

निष्कर्ष बताते हैं कि जो नियमित रूप से कॉफी और चाय का सेवन करने से सिर और गर्दन के कैंसर का जोखिम कम होता है।

skin cancer

शोध में पता चला कि कॉफी पीने वालों में मुंह कैंसर का 30 प्रतिशत और गले के कैंसर का 22 प्रतिशत जोखिम कम होता है।

3247711100

प्रतिदिन 3-4 कप कैफीनयुक्त कॉफी पीने से हाइपोफेरीन्जियल कैंसर के जोखिम में 41 प्रतिशत की महत्वपूर्ण कमी देखी गई।

negative space coffee cup full beans Custom 2

चाय का सेवन करने से हाइपोफेरीन्जियल कैंसर का 29 प्रतिशत जोखिम कम होता है।

Screenshot20230905at70035PM

अध्ययन में पाया गया कि प्रतिदिन एक कप या उससे कम चाय पीने से सिर और गर्दन के कैंसर का खतरा 9 प्रतिशत कम होता है।

11 jan image 3 1673440948World’s Most Powerful Passports: ये है दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।