सर्दियों में रोज करें लौंग का सेवन, मिलेंगे अनेक फायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में रोज करें लौंग का सेवन, मिलेंगे अनेक फायदे

लौंग का सेवन सर्दियों में रखेगा आपको स्वस्थ

cold and cough winters winter

लौंग में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल पाये जाते है, जो सर्दियों में ज़ुकाम और गले की खराश से राहत दिलाते हैं।

images 5

शरीर में गैस और अपचन होने पर लौंग का सेवन करना चाहिए। लौंग पाचन औऱ गैस को कम करने का कार्य करती है और पेट की खराबी से राहत दिलाती है।

clove430a49

शरीर का स्टेमिना बढाने में लौंग बहुत उपयोगी मानी जाती है क्योंकि लौंग में मैग्नीशियम, पोटैशियम, और मिनरल्स जैसे तत्व पाये जाते है जो शरीर में ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करते हैं और स्टेमिना बढ़ाते हैं

tooth

दांतो में सेनस्विटी और दर्द को कम करने के लिए लौंग का प्रयोग करें। लौंग में मौजूद यूजेनॉल तत्व दांतों के दर्द और मसूड़ों की सूजन को कम करता है।

CloveWater17266444246661726644432488

शरीर में बढ़ते मोटापे को कम करने के लिए लौंग के पानी का सेवन करना चाहिए।

stressmenbig

थकान और तनाव को दूर करने के लिए भुनी हुई लौंग का सेवन करना चाहिए। सर्दियों में भुनी हुई लौंग शरीर से तनाव को दूर करती है

clove health benefits

लौंग में कई तत्वों के साथ विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाये जाते है। जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।

jngoe4j8foods for joint

सर्दियों के समय मांसपेशियों औऱ जोड़ के दर्द को कम करने के लिए भुनी हुई लौंग का प्रयोग करना चाहिए। भुनी हुई लौंग शरीर को गर्म करने में सहायक होती है।

Mooh ki smell

1-2 लौंग का रोजाना सेवन करने से मुंह की बदबू दूर होती है साथ ही दांत की मजबूती भी बढ़ती है।

images 6सर्दियों में रोज खाएं चुकंदर, सेहत के लिए है वरदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।