औषधीय गुणों से भरपूर लौंग, जानें गर्मियों में करना चाहिए सेवन या नहीं? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

औषधीय गुणों से भरपूर लौंग, जानें गर्मियों में करना चाहिए सेवन या नहीं?

गर्मियों में सीमित मात्रा में लौंग का सेवन फायदेमंद

3

लौंग केवल रसोई में स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं बल्कि कई आयुर्वेदिक और औषधीय गुण से भी भरपूर है।

clove health benefits

लौंग में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण मौजूद होते है।

images 2025 04 09T141113.665

इम्यून सिस्टम मजबूत करने, पाचन सही करने और दांतों की समस्याओं से लौंग राहत दिलाती है।

e4b995d8a8a827e5472ed75736bad8eb17316420609248690

लौंग का सीमित सेवन गर्मियों में भी फायदेमंद होता है।

23112022 cloves23222804

लेकिन ज्यादा सेवन करने से शरीर में गर्मी बढ़ सकती है।

cloves1590521270

लौंग में युजेनॉल तत्व संक्रमण से लड़ने में मदद करता है।

clove

लौंग का अधिक सेवन नुकसानदायक हो सकता है।

21042023 cloves23391400

चाय में एक-दो लौंग या खाने में मसाले के रूप में सीमित मात्रा में इसका सेवन गर्मियों में भी लाभदायक साबित होता है।

download 18अमेरिका के टैरिफ से भारत में महंगे होंगे iPhone, Nike, Adidas के प्रोडक्ट्स!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।