Clove Water For Hair : बालों की कई समस्याओं के लिए वरदान है लौंग का पानी, जानें इसके फायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Clove Water for Hair : बालों की कई समस्याओं के लिए वरदान है लौंग का पानी, जानें इसके फायदे

बालों की समस्याओं के लिए लौंग का पानी अपनाएं

pexels cottonbro 3993451

लंबे घने बालों की चाह हर किसी की होती है, इसके लिए हम कई तरह की ट्रीटमेंट भी करवाते हैं लेकिन इनका फायदा लंबे समय तक चलता नहीं है

ujkuikyuuityu

ऐसे में बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हमेशा नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहिए

Clove 4

नेचुरल चीजों की बात आते ही घरेलू नुस्खों का ख्याल आता है। इन नुस्खों में सबसे ज्यादा पॉपुलर है लौंग का पानी

ncvhdccdschkdubjh

लौंग के पानी से आप बालों की बेहतर देखभाल कर सकते हैं। दरअसल, लौंग यूजेनॉल, फेनोलिक एसिड और कई शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है

clove water

बालों के लिए लौंग का पानी तैयार करने के लिए 4-5 गिलास पानी के साथ 14-15 लौंग को उबाल लें। अब इसे ठंडा होने दें और स्प्रे बोतल में स्टोर कर लें

ghjnyhujuy

इसे आप बालों के लिए टोनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं

pexels moose photos 170195 1036620

लौंग का पानी बालों के ग्रोथ को तो बढ़ाता ही है साथ ही इससे हेयरफॉल भी रोका जा सकता है।

jjhjj

दरअसल, लौंग का पानी फेनोलिक एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो स्कैल्प को पोषण देकर बालों को मजबूती दे सकता है

pexels element5 973401

केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल जल्द ही ड्राई और डैमेज हो जाते हैं और इसके साथ-साथ दोमुंहे बालों की समस्या भी बढ़ जाती है

pexels cottonbro 3993446

डैंड्रफ एक आम समस्या है जिससे लगभग हर कोई परेशान रहता है। अगर समय रहते इसका उपाय नहीं किया जाए तो बाल रूखे और बेजान भी हो सकते हैं

Clove 4

हेल्दी बालों के लिए सबसे जरूरी होता है कि स्कैल्प की हेल्थ का भी सही तरह से ख्याल रखा जाए और इसमें लौंग का पानी आपके काफी काम आ सकता है

Hair Straightening Hair Smoothening Hair Rebonding scaled

अगर आप अपने बालों को नेचुरली शाइनी बनाना चाहती हैं तो ऐसे में लौंग के पानी का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है

image 6776173किंजल जैसी खूबसूरत साड़ी पहनकर सैयां को करें इम्प्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।