माँ के चरणों में हर दर्द मिट जाता है,
हर अरमान पूरा हो जाता है।
जो माँ को सच्चे मन से पुकारे, उसे माँ का आशीर्वाद मिल जाता है! जय माता दी! नवरात्रि मंगलमय हो!
“नव दीप जले, नव फूल खिले,
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर, माँ दुर्गा का आशीर्वाद मिले!” चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि पर क्यों नहीं करते सफेद नमक का सेवन
माँ दुर्गा की कृपा से जीवन हो उज्ज्वल
इस नवरात्रि, माँ दुर्गा सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आएं। उनका आशीर्वाद सभी भक्तों पर बना रहे! जय माता दी!
कुमकुम भरे कदमों से आएं माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख-समृद्धि और खुशियां मिले अपार! नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल रंग की चुनरी से सजा माता का दरबार,
सजे हुए दरबार में माता रानी का राज,
मां तेरे चरणों में भेंट हम चढ़ाते हैं,कभी नारियल तो कभी हम फूल चढ़ाते हैं
और झोलियां भर-भर के तेरे दर से आते हैं.
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
जय माता दी!
शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां !
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
जय माता दी!
सजा लो दरबार, मां अंबे आने वाली हैं, हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं
तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन,मां के कदमों की आहट से गूँज उठेगा आंगन।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय माता दी!
Chaitra Navratri 2025: मां दुर्गा को कौन सा रंग है सबसे अधिक पसंद, जानें यहां