बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

sehwag

214 रन – वीरेंद्र सहवाग (63, 151)

sehwag

साल 2008 में हुए एडीलेड टेस्ट में वीरेंदर सहवाग अपने चिर परिचित अंदाज़ में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बरस पड़े उन्होंने पहली पारी में 63 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में सहवाग ने 151 रन ठोक कंगारू गेंदबाजी को तहस नहस कर दिया। सहवाग के इस पराक्रम के चलते यह टेस्ट ड्रा पर खत्म हुआ।

virat 169 v

223 रन – विराट कोहली (169, 54)

virat kohli 169

साल 2014 में मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी विराट कोहली ने शानदार 169 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 54 रन निकले जिसकी बदौलत भारत वह टेस्ट ड्रा करने में सफल रहा।

virat kohli

256 रन – विराट कोहली (115, 141)

virat kohli

साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम बुरी तरह फेल हुई थी सिर्फ विराट ही इकलौते बल्लेबाज थे जिनके बल्ले से रन निकल रहे थे। एडीलेड में खेले गए पहले टेस्ट में विराट कोहली ने दोनों पारियों में शतक जड़ा और ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने। कोहली ने पहली पारी में 115 रन जबकि दूसरी पारी में 141 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद भारत वह मैच 48 रन से हार गया

120352

261 रन – विजय हजारे (116, 145)

141569

साल 1948 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडीलेड में खेले गए चौथे टेस्ट में विजय हजारे ने पहली पारी में 116 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 145 रन की मैराथन इनिंग्स उनके बल्ले से निकली। लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया इस मैच को एक पारी और 16 रन से जीत गया था।

sachin tendulkar fd

301 रन – सचिन तेंदुलकर (241*, 60*)

sachin tendulkar 3

साल 2003/04 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय टीम के लिए सिडनी में खेले गए चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को सचिन तेंदुलकर का असली रूप देखने को मिला। अभी तक सीरीज में कवर ड्राइव शॉट खेलने के चक्कर में विकेट खोने वाले तेंदुलकर ने इस इनिंग्स में एक भी कवर ड्राइव नहीं खेला। सचिन ने पहली पारी में 241 रन की नाबाद पारी खेली जबकि दूसरी में मास्टर ब्लास्टर के बल्ले से 60 रन निकले। यह मैच अंत में ड्रा साबित हुआ।

48915

305 रन – राहुल द्रविड़ (233, 72*)

387322

साल 2003/04 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय टीम के लिए द वॉल नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने पहली पारी में 233 रन की मैराथन इनिंग्स खेली जबकि दूसरी पारी में 72 रन की नाबाद पारी खेल भारत को टेस्ट मैच से 4 विकेट से जीत दिलाने में सफलता हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।