काली किशमिश खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में तत्व पाये जाते हैं।
काली किशमिश को पानी में भीगा के या सूखा भी खा सकते है।
काली किशमिश में भरपूर मात्रा में आयरन मौजूद होता है जिससे शरीर में खून की कमी दूर होती है।
काली किशमिश में एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते है।
काली किशमिश शरीर में रक्तचाप को ठीक करने में मदद करता है। इसमें पोटैशियम पाया जाता है।
काली किशमिश पाचन तंत्र को ठीक करने में भी मददगार साबित होती है क्योंकि काली किशमिश में फाइबर के तत्व मौजूद होते है।
काली किशमिश वजन और उर्जा को बढ़ाने में मदद करती है।
काली किशमिश में फाइबर सॉल्यूबल पाया जाता है।
काली किशमिश को पानी में भीगा के खाने से किशमिश का पाचन आसान हो जाता है।