Best Time For Drinking Coffee : कॉफी पीने के लिए सबसे बेस्ट है पूरे दिन में ये समय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Best time for Drinking Coffee : कॉफी पीने के लिए सबसे बेस्ट है पूरे दिन में ये समय

कॉफी पीने के लिए बेस्ट है पूरे दिन में ये समय

coffee 2

सुबह का समय (9:30 AM – 11:30 AM)

सुबह उठने के तुरंत बाद कॉफी पीने से बचें। इस समय शरीर में कोर्टिसोल का लेवल पहले से अधिक होता है। सुबह के 9:30 से 11:30 के बीच कॉफी पीना सही रहता है, क्योंकि इस समय एनर्जी बूस्ट की जरूरत होती है

coffee 3

दोपहर का समय (1:00 PM – 2:30 PM)

लंच के बाद हल्की नींद आने लगती है। इस समय कॉफी पीने से आप फिर से सक्रिय महसूस करेंगे

coffee 4

वर्कआउट से पहले (30 मिनट पहले)

वर्कआउट से आधे घंटे पहले कॉफी पीना आपकी एनर्जी को बढ़ाता है और परफॉर्मेंस में सुधार करता है

coffee 5

शाम का समय (4:00 PM – 5:00 PM)

शाम के समय हल्की थकान महसूस होती है। इस समय कॉफी आपके मूड को रिफ्रेश कर सकती है

coffee 6

काम के दौरान ब्रेक टाइम

ऑफिस में लंबे समय तक काम करते हुए थकान होने पर कॉफी पीना फोकस और प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकता है

coffee 7

पढ़ाई के दौरान

अगर आप स्टडी कर रहे हैं, तो कॉफी पीने का सही समय है, जब आपको ज्यादा अलर्ट और फोकस रहने की जरूरत हो

coffee 8

लंबी यात्रा के दौरान

ड्राइविंग या यात्रा करते समय झपकी आने से बचने के लिए कॉफी पीना मददगार साबित होता है

coffee 9

सोशल टाइम के दौरान

दोस्तों या परिवार के साथ समय बिताने के दौरान, खासतौर पर शाम को, कॉफी एक अच्छा ऑप्शन है

Coffee 10

रात में देर तक काम करने से पहले

अगर आपको रात में देर तक जागकर काम करना है, तो सोने से 6-7 घंटे पहले कॉफी पीना सही रहता है। इससे आप अलर्ट रह पाएंगे

mathura vrindavanमथुरा-वृंदावन में जरूर एक्सप्लोर करें ये फेमस जगहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।