हारे हुए टेस्ट मैच में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी करने वाले गेंदबाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हारे हुए टेस्ट मैच में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी करने वाले गेंदबाज

24har5

11/224 – हरभजन सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया

4

साल 2004 में हुए बेंगलुरु टेस्ट में हरभजन सिंह ने 11 विकेट झटके लेकिन इसके बावजूद भारत वो मैच 217 रन से हार गया।

299252

11/122-बापू नाडकर्णी बनाम ऑस्ट्रेलिया

142110

भारत के पूर्व खिलाड़ी बापू नाडकर्णी ने साल 1960 में हुए टेस्ट मैच में 11 विकेट झटके लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच एक पारी और 55 रन से जीत लिया।

389796

11/115 – वाशिंगटन सुंदर बनाम न्यूजीलैंड*

389825

साल 2024 में वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 11 विकेट झटके लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड इस मैच को 113 रन से जीत गया।

004295

13/132 – जवागल श्रीनाथ बनाम पाकिस्तान

123418

साल 1998-99 में एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप के पहले मुकाबले में भारत पाकिस्तान मैच में जवागल श्रीनाथ ने 13 विकेट झटके थे लेकिन इसके बावजूद भारत यह मैच 46 रन से हार गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।