सावधान! आपकी इन आदतों से हो सकता है किडनी स्टोन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सावधान! आपकी इन आदतों से हो सकता है किडनी स्टोन

मिलीग्राम सोडियम का सेवन कम रखना चाहिए, और यदि आपको पहले कभी किडनी में पथरी हुई है

stone

आज की खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से लोगों की सेहत पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

stone2

इसके तेजी से गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं, जिनमें किडनी स्टोन भी शामिल है। यह एसिड और नमक से बनता है।

stone3

किडनी स्टोन होने पर, आपको पीठ, बगल और पेट के निचले हिस्से या कमर में दर्द महसूस हो सकता है।

stone4

आज हम आपको बताएंगे कि आखिर किन आदतों की वजह से आपको किडनी स्टोन हो सकता है? आइए इसके बारे में जानें।

stone5

कई स्टडी में ऐसा पाया गया है कि अधिक वजन या मोटापा किडनी स्टोन होने के खतरे का बढ़ाता है। बेहतर होगा कि आप वजन कम करें।

stone6

जब आप अधिक मात्रा में नमक का सेवन करने लगते हैं, तो ऐसे में किडनी स्टोन होने का रिस्क काफी बढ़ जाता है।

stone7

अगर आपको कम पानी पीने की आदत है, तो सावधान हो जाइए क्योंकि बॉडी को कम पानी मिलने से किडनी स्टोन हो सकता है

stone8

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बॉडी में कैल्शियम की कमी होने पर आपकी किडनी में पथरी होने का खतरा बढ़ सकता है।

stone9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।