ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया प्रतिबंध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया प्रतिबंध

ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध

Australia to Ban Social Media : ऑस्ट्रेलिया में अब 16 साल से कम उम्र के लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

fc8e0ad83d758e27c58aeec74c35f975

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने गुरुवार (7 नवंबर) को कहा कि युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया का प्रयोग नहीं करने दिया जाएगा।

2cad286f21eec4b527433f3cd8beec2e

सोशल मिडिया से संबंधित कंपनियों को नए नियम लागू करने होंगे नियम न मानने कंपनियों पर कारवाही की जाएगी।

5c5655f6b64a29157c56f949342456f6

इस साल ऑस्ट्रेलियाई संसद में इससे संबंधित विधेयक पेश किया जाएगा।

d4fa3b4165697d2fba5eb374ac250037

पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह दिखाने की जिम्मेदारी होगी कि वह पहुंच को रोकने के लिए सार्थक कदम उठा रहे हैं

bf0c39840c86dbebbc78f138089235b8

इसकी जिम्मेदारी माता-पिता या फिर युवा लोगों पर नहीं होगी. पीएम अल्बनीज ने कहा, सोशल मीडिया हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है

1c1c20cba15a0c0168564d0c350f389b

मैं इस पर टाइम की मांग पर कर रहा हूं.’ पीएम ने इस महीने के अंत में संसद में कानून पेश करने का वादा किया है, बता दें कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया के इस्तेमाल से बुरा असर पड़ रहा है. कई रिसर्च में इस बात की पुष्टि हुई है।

download 6

यूजर्स के लिए कोई कार्रवाई का प्रावधान नहीं

download 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।