APPLE का किफायती IPhone SE 4, जानें इसके खास फीचर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

APPLE का किफायती iPhone SE 4, जानें इसके खास फीचर्स

नए डिजाइन और फीचर्स के साथ आएगा iPhone SE 4

GjmBI3kXMAAG2wo

APPLE वर्ष 2025 में अपने पहले बड़े प्रोडक्ट लॉन्च की तैयारी में है।

GkIQwipWkAAUF6u

APPLE शुक्रवार को ग्लोबल लेवल पर एक खास कार्यकर्म के दौरान किफायती स्मार्टफोन iPhone SE 4 को पेश कर सकता है।

20250104061547 MacBook Ai

इस इवेंट में Macbook Air, M4 के लॉन्च की भी उम्मीद जताई जा रही है।

GjmBI2zXsAAh6ll

माना जा रहा है कि iPhone SE 4 अपने डिजाइन और फीचर्स में बड़े बदलाव के साथ आ सकता है। 

GU4aBS0a8AA5fFd 1

iPhone SE 4 में iPhone 14 की तरह नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा।

Gjbt1l0W4AAXcGN

यह APPLE का पहला AI पावर्ड iPhone होगा, जिसमें APPLE इंटेलिजेंस फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

Gjbt1lzXIAAUZuw 1

iPhone SE 4 में 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 60 HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

GjmBI20XUAAT5ej

iPhone SE 4 में 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज का बेस वेरिएंट उपलब्ध हो सकता है।

Renault की KIGER और TRIBER नए अवतार में उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।