APPLE वर्ष 2025 में अपने पहले बड़े प्रोडक्ट लॉन्च की तैयारी में है।
APPLE शुक्रवार को ग्लोबल लेवल पर एक खास कार्यकर्म के दौरान किफायती स्मार्टफोन iPhone SE 4 को पेश कर सकता है।
इस इवेंट में Macbook Air, M4 के लॉन्च की भी उम्मीद जताई जा रही है।
माना जा रहा है कि iPhone SE 4 अपने डिजाइन और फीचर्स में बड़े बदलाव के साथ आ सकता है।
iPhone SE 4 में iPhone 14 की तरह नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा।
यह APPLE का पहला AI पावर्ड iPhone होगा, जिसमें APPLE इंटेलिजेंस फीचर्स दिए जा सकते हैं।
iPhone SE 4 में 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 60 HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
iPhone SE 4 में 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज का बेस वेरिएंट उपलब्ध हो सकता है।
Renault की KIGER और TRIBER नए अवतार में उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स