माइग्रेन में सिर में कभी हल्का, कभी बहुत तेज दर्द होता है। इस बीमारी में एलोवेरा बेहद फायदेमंद साबित होता है।
एलोवेरा में ऐसे कंपाउंड्स होते हैं, जो माइग्रेन से जुड़ी सूजन को कम करता है।
एलोवेरा में विटामिन, मिनरल्स, एंटी-ऑक्सिडेंट प्रचुर मात्रा में होता है।
कुछ लोगों में एसिडिटी माइग्रेन के दर्द को बढ़ा सकता है।
एलोवेरा में एन्थ्राक्युनन पाया जाता है, जो पाचन में मददगारा होता है।
जो एसिडिटी को रोकता है, जिससे माइग्रेन के दर्द में राहत मिलती है।
सिर दर्द में एलोवेरा जेल से काफी राहत मिलती है। दरअसल, इसमें एंटी-इंफ्लामेट्री, पेन रिलीविंग गुण होते हैं।
एलोवेरा मांसपेशियों की अकड़ को कम करता और नसों को रिलैक्स कर देता है।
रोजाना 5 मिलीग्राम एलोवेरा जूस पीने से तनाव, दर्द, इंफेक्शन की भी समस्या दूर होती है।
एलोवेरा को ग्वारपाठा, क्वारगंदल, घृतकुमारी, कुमारी, घी-ग्वार नाम से भी पुकारा जाता है।