Air Pollution : ये 4 तरह की चाय एयर पॉल्यूशन के असर से लड़ने में करेंगी मदद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Air Pollution : ये 4 तरह की चाय एयर पॉल्यूशन के असर से लड़ने में करेंगी मदद

Air Pollution : ये 4 तरह की चाय एयर पॉल्यूशन के असर से लड़ने में करेंगी मदद

nilgiri tea875

दिल्ली का वायु प्रदूषण हर साल लोगों को डरा देता है। इससे सांस संबंधित समस्याओं का बढ़ जाना, आंखों को नुकसान, त्वचा से जुड़ी परेशानियों होने लगती है

nilgiri tea

ऐसे में अगर आप प्रदूषण से होने वाली इन सभी समस्याओं से बचना चाहते हैं तो कुछ हर्बल टी को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं, इससे सेहत को कई और फायदे भी होंगे

ginger tea89

अदरक की चाय

अदरक एक ऐसा इंग्रेडिएंड है, जो कई पावरफुल एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर है। अदरक में मौजूद जिंजरोल सांस से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मददगार है

ginger tea

अदरक की चाय सांस की नली की सूजन से राहत दिलाने के साथ ही फेफड़ों को भी फायदा पहुंचाती है। इसके अलावा ये ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मददगार है

Mulethi tea89

मुलेठी की चाय

मुलेठी की चाय खांसी, खराश और ब्रोन्कियल संक्रमण को कम करने में इस्तेमाल की जाती है। इसके अलावा इसमें सूजन रोधी और कफ निवारण गुण पाए जाते हैं

Mulethi tea8

ऐसे में आप ठंडे टेम्परेचर से बचने के लिए, हवा में घुले पॉल्यूशन के सेहत पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव से बचाव के लिए मुलेठी की चाय पिएं

nilgiri tea8

नीलगिरी की चाय

हवा के पॉल्यूशन से सेहत पर पड़े प्रभाव से लड़ने के लिए नीलगिरी की चाय पिएं। ये हर्बल टी सांस संबंधी स्वास्थ्य में सुधार करने में मददगार होती है

nilgiri tea1

इसके अलावा नीलगिरी का तेल भी सांस से जुड़ी परेशानियों से राहत दिलाने में मददगार है। ब्रोंकाइटिस और सामान्य सर्दी होने पर भी आप इस चाय का सेवन कर सकते हैं

fg

पुदीना की चाय

पुदीना की चाय सांसों से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाने के साथ ही मूड को बूस्ट करने में भी मददगार है। ये चाय वायुमार्ग की मांसपेशियों को रिलैक्स दिलाती है, जिससे सांस लेने में दिक्कत नहीं होती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।