आयरन, विटामिन और प्रोटीन से भरपूर अगस्त्य का पेड़, जानिए इसके अनेक फायदें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आयरन, विटामिन और प्रोटीन से भरपूर अगस्त्य का पेड़, जानिए इसके अनेक फायदें

अगस्त्य के पेड़ का अर्क, सिरदर्द और पेट दर्द में राहत

flowers of agastya 1691658963

आयुर्वेद में कई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जिनका इस्तेमाल भोजन से लेकर शरीर की कई बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है।

agastya flower to offer lord shiva

अगस्त्य का पेड़ प्राचीन और एक खास पेड़ है।

Agastya flower benefits

अगस्त्य के पेड़ का फूल, पत्तियां, जड़ और छाल सभी शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है।

अगस्त्य के पेड़ में आयरन, विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम और कार्बोहाइड्रेट जैसे तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते है।

412f383f 28d1 41af a924 b4023cd39d18

बता दें कि अगस्त्य के पेड़ को अगस्ति या गाछ मूंगा के नाम से भी जाना जाता है।

Agastya Sesbania Grandiflora 1

अगस्त्य के पेड़ पर उगने वाले फूल स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी होते है।

20 agatiseed02 m tech gardens original imafk9kyshavdptz 9c18d60a 394d 4508 8ce6 8560e04aaede

सिरदर्द होने पर इसके फूलों का अर्क बनाकर पीया जा सकता है, जिससे सिरदर्द में राहत मिलती है।

augstyaflower17309571336211730957133882

अर्क गैस, पेट के दर्द और आंतों की सूजन के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।