विंटर में बच्चों की अच्छी सेहत के लिए अपनाएं ये इम्युनिटी बूस्टिंग घरेलू उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विंटर में बच्चों की अच्छी सेहत के लिए अपनाएं ये इम्युनिटी बूस्टिंग घरेलू उपाय

diet2

विंटर में अक्सर बच्चे संक्रमण या बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं.

diet3

ऐसे में जरूरी है कि हम उनकी इम्यूनिटी को बढ़ाए रखने के लिए उपाय करें.

diet4

अगर आप बच्चों को अदरक, तुलसी, दालचीनी उबालकर शहद मिलाकर दें तो वे संक्रमण से बचे रहेंगे.

diet5

आप बच्चों को कच्ची हल्दी और शुद्ध शहद का पेस्ट बनाकर रोज खिला सकते हैं.

diet6

उनकी डाइट में सूखे मेवे, जैसे बादाम, अखरोट, किशमिश आदि शामिल करें तो वे बीमार नहीं पड़ेंगे.

diet7

बच्चों को रोज गोल्डन मिल्क, यानी कि हल्दी वाला दूध पिलाएं, लेकिन ध्यान रहें जब दूध हल्का गुनगुना हो तभी इसे पिएं

diet8

बच्चों की डाइट में आंवला शामिल करें. आप उन्हें आंवले का मुरब्बा, जूस, चटनी दे सकते हैं.

diet9

सर्दी, खांसी, बुखार से बचाने के लिए आप उन्हें तुलसी के पत्तों का काढ़ा बनाकर दें.

diet1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।