AC या Cooler, किसमें सोने से शरीर को होता है ज्यादा नुकसान? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AC या Cooler, किसमें सोने से शरीर को होता है ज्यादा नुकसान?

गर्मी में एसी या कूलर, कौन है स्वास्थ्य के लिए बेहतर?

Summer

मई का महीना शुरू हो चुका है और इस समय भारत में गर्मी भी तेज हो जाती है

Cooler

गर्मी से बचने के लिए हर घर में एसी और कूलर का इस्तेमाल किया जाता है

AC

हालांकि, एसी और कूलर दोनों ही शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं

AC 1

ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि एसी में सोने से शरीर को ज़्यादा नुकसान होता है या कूलर में

Travel TipsTravel Tips: बीच पर जाने से पहले साथ में जरुर रखें ये चीजेंAC 2

एसी में सोना कूलर में सोने से ज़्यादा नुकसानदायक है

AC 3

दरअसल, एसी की ठंडी हवा में नमी कम होने की वजह से त्वचा और आंखों में रूखापन आ सकता है

AC 4

इसके अलावा, नमी कम होने की वजह से सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है

Cooler 1

दूसरी ओर, कूलर में नमी का स्तर एसी के मुकाबले ज्यादा होता है,

Cooler 2

कूलर की हवा से हमारी त्वचा और आंखों पर कम असर पड़ता है

Oil Stain 1Lifestyle Tips: आसानी से हटेगा कपड़े पर लगा ऑयल का दाग, फॉलो करें ये टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।