काशी में मनाई जाती है अनोखी मसान होली, जानें इससे जुड़ी परंपरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

काशी में मनाई जाती है अनोखी मसान होली, जानें इससे जुड़ी परंपरा

मसान होली: काशी की अनोखी होली और उसकी परंपरा

Masan Holi

काशी की मसान होली पूरी दुनिया में काफी मशहूर है। यहां पर दूर-दूर से लोग इस अनोखी होली का हिस्सा बनने के लिए आते हैं

masan holi

काशी में रंगभरी एकादशी के अगले दिन जलती चिताओं के बीच भस्म की होली खेली जाती है, जिसे मसान होली कहा जाता है

होली.1वृंदावन में Holi का उल्लास, राधा वल्लभ मंदिर में भक्तों का सैलाबहोली.4

मसान होली को लेकर ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव रंगभरी एकादशी के दिन देवी गौरी का गौना कराकर उनके साथ काशी पहुंचे थे

होली.5

काशी में गणों ने भगवान शिव और माता गौरी का स्वागत गुलाल-अबीर के साथ होली खेलकर स्वागत किया था

होली.6

ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव भूत-प्रेत, यक्ष, गंधर्व और प्रेत आदि के साथ होली नहीं खेल पाए और अगले दिन उन्होंने सभी के साथ होली खेली थी

होली.7

जिस दिन भगवान शिव होली खेती थी, उसी दिन से काशी में मसान होली मनाने की परंपरा शुरू हुई थी

colours.5

पूरी दुनिया में केवल काशी ही एक ऐसी जगह है जहां मृत्यु और मोक्ष के प्रतीक महाश्मशान में चिता की भस्म से होली खेली जाती है

masan holi 1

मसान होली में अघारी और साधु संत चिता की भस्म से होली खेलते हैं

masan holi 4

साधु-संत और शिव भक्त भगवान शिव की पूजा के बाद यह होली खेलते हैं। इस दौरान पूरा वातावरण हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठता है

holi.2Holi 2025: Shayari के साथ मनाएं होलिका दहन, दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।