गुंजरवाला के भिखारी ने 1.25 करोड़ खर्च कर दी शाही दावत, 2,000 गाड़ियों से पहुंचाए मेहमान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुंजरवाला के भिखारी ने 1.25 करोड़ खर्च कर दी शाही दावत, 2,000 गाड़ियों से पहुंचाए मेहमान

गुंजरवाला के भिखारी ने 1.25 करोड़ खर्च कर 20,000 लोगों को दी भव्य दावत

पाकिस्तान से चौकाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ हैं जो पाकिस्तानी करोड़पति और वहां के अमीरो को भौचक्का कर सकती हैं .

52a5a29746a7556e43b4e3f06629316c

पाकिस्तान के गुंजरवाला में एक भिखारी ने 20,000 लोगों को दावत के आलावा अपने मेहमानों को वेन्यू तक पहुंचने के लिए लगभग 2,000 गाड़ियों की व्यवस्था भी की।

880da2c40a52940003e754dfa5109b9f

भिखारी ने लगभग 1.25 करोड़ पाकिस्तानी मुद्रा भी खर्चा किया इस घटना ने पाकिस्तान को चौका दिया और एक नई बहस सोशल मिडिया पर छिड़ गई की भिखारी के पास इतना पैसा आया कहाँ से।

705ff25c84855ae42d89a98c24144fe7

भिखारी ने अपनी दादी की मौत के बाद इतनी बड़ी दावत का आयोजन किया था,

c16dbd4a5aa8be1293344517bde2dd48

जिसमे पंजाब के लोगो ने भी सिरकत की दावत में मेहमानों के लिए अलग अलग तरह के मीट और डिशेज बनवाए गए थे।

e41c7281409bad807f05e2460d801756

दावत में मेहमानों के लिए मटन चिकन,नान मटन कई प्रकार के चावल और मिठाइयां बनवाई गई थी मिडिया रिपोर्ट्स बताते है कि 250 बकरों की मीट भी बनाई गई थी।

99ed60f2051620b93b7ecd743fcd18a4

इस वायरल विडिओ का सोशल मिडिया पर जमकर हंगामा काटा है वही दावत में आये मेहमानों ने इसकी प्रसंशा भी की है।

b3f190e391a3cdf72c1ce06fd93f66a3df3e1dbf0108e95934c81a1011fc3de8

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।