WhatsApp पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जगहों के लिए जरूरी कम्युनिकेशन ऐप बन गया है।
प्रोफेशनल कामकाज लैपटॉप-डेस्कटॉप पर किए जाते हैं। इस कारण फोन, लैपटॉप समेत अन्य डिवाइस में वॉट्सऐप का इस्तेमाल एक वक्त में किया जाता है।
WhatsApp Linked डिवाइस फीचर पेश है, जिसकी मदद से एक WhatsApp अकाउंट कई डिवाइस में इस्तेमाल हो सकता है।
इसके लिए WhatsApp Web का इस्तेमाल करें। एक क्यूआर कोड दिखेगा।
उसे स्कैन कर वॉट्सऐप को अन्य डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकेंगे।
वॉट्सऐप लिंक्ड डिवाइस फीचर सिंगल अकाउंट की मदद से 4 डिवाइस में कनेक्टिविटी की सुविधा दे रहा है।
इसके लिए यूजर को प्राइमरी तौर पर इंटरनेट की जरूरत होती है।
इससे यूजर लिंक्ड डिवाइस की मदद से मैसेज प्राप्त और भेज सकते हैं।
स्मार्टफोन स्विच ऑफ होता है तो उस वक्त वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।