इन ट्रेनों के जरिए आप विदेश की कर सकते हैं सैर ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन ट्रेनों के जरिए आप विदेश की कर सकते हैं सैर !

अगर आप भी विदेश जाना चाहते हैं तो भारत की कुछ ऐसी ट्रेनें भी हैं जो विदेश जाती है

आपको विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की जरुरत पड़ेगी

pexels jplenio 1165994

वहीं, इसके साथ ही यात्री का परमिट होना भी जरुरी है

भारत से पाकिस्तान जाने के लिए समझौता एक्सप्रेस है लेकिन ये ट्रेन अभी संचालित नहीं की जाती है

pexels hikaique 105250

वहीं, मैत्री एक्सप्रेस कोलकाता और ढाका के बीच चलती है

जिसकी टिकट आप कोलकाता रेलवे स्टेशन पर ऑफ़लाइन खरीद सकते हैं

pexels harrisonhaines 2869644

इसके अलावा, थार एक्सप्रेस लिंक ट्रेन भारत के जोधपुर से लेकर पाक्सितान के कराची तक चलती है

pexels daniel 543223

इतना ही नहीं, बंधन एक्सप्रेस भारत में कोलकाता से और बांग्लादेश में खुलना के बीच हर हफ्ते चलती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।