अगर आप भी विदेश जाना चाहते हैं तो भारत की कुछ ऐसी ट्रेनें भी हैं जो विदेश जाती है
आपको विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की जरुरत पड़ेगी
वहीं, इसके साथ ही यात्री का परमिट होना भी जरुरी है
भारत से पाकिस्तान जाने के लिए समझौता एक्सप्रेस है लेकिन ये ट्रेन अभी संचालित नहीं की जाती है
वहीं, मैत्री एक्सप्रेस कोलकाता और ढाका के बीच चलती है
जिसकी टिकट आप कोलकाता रेलवे स्टेशन पर ऑफ़लाइन खरीद सकते हैं
इसके अलावा, थार एक्सप्रेस लिंक ट्रेन भारत के जोधपुर से लेकर पाक्सितान के कराची तक चलती है
इतना ही नहीं, बंधन एक्सप्रेस भारत में कोलकाता से और बांग्लादेश में खुलना के बीच हर हफ्ते चलती है