World’s Most Haunted Dolls: दुनिया की सबसे भूतिया गुड़ियां, देखने भर से भी जाएंगे डर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World’s Most Haunted Dolls: दुनिया की सबसे भूतिया गुड़ियां, देखने भर से भी जाएंगे डर!

World’s Most Haunted Dolls: दुनिया की सबसे भूतिया गुड़ियां, देखने भर से भी जाएंगे डर!

Elizabeth haunted doll1

गुड़िया से खेलना सभी बच्चों को पसंद होता है। लेकिन कुछ डॉल्स ऐसी भी होती हैं जिनसे दूर रहने में ही भलाई होती है क्योंकि ये कोई आम गुड़िया नहीं बल्कि भूतिया होती हैं

annabelle real haunted doll1

आज हम आपको ऐसी ही कुछ डॉल्स के बारे में बताने वाले हैं, जो देखने में तो आम लगती है लेकिन होती वह भूतिया हैं

Candice Collins buy norman haunted doll

इन डॉल्स को देखकर लोगों का मन तो करता है कि वह इसे अपने साथ ले जाएं लेकिन उनकी सच्चाई लोगों को हिला देती हैं!

annabelle real haunted doll

एनाबेल (Annabelle)

एनाबेल को सबसे ज्यादा खतरनाक भूतिया गुड़िया माना जाता है। इस डॉल पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं

Okiku haunted doll

ओकिकु (Okiku)

ओकिको जापान की एक फेमस भूतिया गुड़िया जाता है। माना जाता है कि इस डॉल के बाल अपने आप बढ़ते हैं

Robert the Doll1

रॉबर्ट द डॉल (Robert the Doll)

रॉबर्ट द डॉल को एक म्यूजियम में रखा गया है। माना जाता है कि इसकी आज्ञा के बिना कोई इस गुड़िया की तस्वीर नहीं ले सकता और जो तस्वीर लेता है उसके साथ बहुत बुरा होता है

Ruby haunted doll

रूबी (Ruby)

हॉन्टेड डॉल रूबी को एक जगह से दूसरी जगह जाने का शौक है, जो इस समय ट्रैवलिंग म्यूज़ियम ऑफ़ द पैरानॉर्मल एंड द ऑकल्ट में रह रही है

Letta haunted wooden doll

लेट्टा (Letta)

“Letta-Me-Out” 200 साल पुरानी, असली बालों वाली एक लकड़ी की बनी गुड़िया है। इसके मालिक केरी वाल्टन इस डॉल को कई इंटरव्यू में अपने साथ ला चुके हैं और एक इंस्टाग्राम पेज भी चलाते हैं

Elizabeth haunted doll

एलिज़ाबेथ (Elizabeth)

माना जाता है कि एलिज़ाबेथ में किसी दुल्हन की आत्मा है जिसे पुरुषों ने बुरी तरह से ट्रीट किया होगा और इस वजह से वह शादीशुदा मर्दों से चिढ़ती है। कई लोगों ने दावा किया है इस डॉल ने कई मर्दों पर हमला किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।