What Is Dry Port? क्या होता है ड्राई पोर्ट? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

What is Dry Port? क्या होता है ड्राई पोर्ट?

What is Dry Port? क्या होता है ड्राई पोर्ट?

DRy port1

ड्राई पोर्ट समुद्र के पास स्थित होता है। इसे शुष्क बंदरगाह भी कहा जाता है

DRy port2

इसके अलावा इसे अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (आईसीडी) के नाम से भी जाना जाता है

Dry port6

ये एक ऐसा स्थान है जहां पानी नहीं होता है बल्कि खाली कंटेनरों को स्टोर किया जाता है

DRy port4

ड्राई पोर्ट में माल को पैक करके उसे पोर्ट्स तक पहुंचाया जाता है

DRy port 5

ये समुद्री पोर्ट्स और अंतर्देशीय क्षेत्रों के बीच एक तरह का पुल का काम करता है

3

ड्राई पोर्ट की मदद से सामान की आवाजाही बहुत आसानी से हो जाती है

Dry portrt

ये सीधा सड़क या रेल द्वार बंदरगाह से जुड़ा होता है

Dry port3

ये निर्यात और क्षेत्रिय विकास को बढ़ावा देने का काम करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।