मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में हुए AI Action Summit में हिस्सा लिया था
इस समिट में प्रधानमंत्री की लाल शॉल ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा
हमने प्रधानमंत्री को कई बार इंटरनेशनल प्लैटफॉर्म पर इंडियन क्राफ्ट को बढ़ावा देते देखा है
प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में लाल रंग की कश्मीर की कानी पश्मीना शॉल पहनी थी
कानी पश्मीना शॉल बेहद हल्की और गर्म होती है
इस शॉल पर मुगल काल से प्रेरित डिजाइनों को उकेरा जाता है
इस ट्रेडिशनल हैंडलूम शॉल को वुडन नीडल से बनाया जाता है
कश्मीरी में इस लकड़ी की सुई को कानिस कहा जाता है
इस शॉल को बनाने में 30 से 40 रंग-बिरंगे धागों का इस्तेमाल किया जाता है
Rashmika Mandanna Ethnic Looks: वेडिंग आउटफिट के लिए रश्मिका से लें फैशन Tips