भारत में बनाई जाने वाली ये सिंगल माल्ट इंद्री व्हिस्की दुनिया भर में जानि जाती है
इस व्हिस्की को 2023 में व्हिस्कीस ऑफ़ द वर्ल्ड अवार्ड्स में बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड पुरस्कार से भी नवाज़ा गया था
पिकाडिली डिस्टिलरीज़ में बनने वाली इस व्हिस्की ने दुनिया भर की सैकड़ों व्हिस्कियों को पराजित कर ये पुरस्कार अपने नाम किया था
तो आखिर ऐसी क्या ख़ास बात है इस शराब में?
दरअसल ये व्हिस्की हरयाणा में बनाई जाती है जहां तापमान और उमस ज़्यादा होती है
ऐसे पर्यवारण की वजह से इंद्री व्हिस्की के जायके में बढ़त होती है
ये व्हिस्की 100% माल्टेड जौ से बनती है जिसके कारण इसकी शुद्धता का कोई जवाब नहीं
इसे फ़िल्टर करने का तरीका भी बाकियों से अलग है जो इसे प्राकृतिक बनाता है
इस व्हिस्की का दाम अलग अलग राज्यों में अलग अलग है, पर ये औसतन लगभग 3000 रूपए की मिलती है