जेलों में कैदियों की संख्या में इस देश ने मारी बाजी, भारत भी सूची में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेलों में कैदियों की संख्या में इस देश ने मारी बाजी, भारत भी सूची में

जेल में कैदियों की भीड़, इस देश ने छोड़ा सबको पीछे, भारत भी शामिल

The carceral state and the labor market

सबसे ज्यादा कैदी कहीं और नहीं बल्कि अमेरिका की जेलों में बंद हैं

Insane Americas 3 Largest Psychiatric Facilities Are Jails

अमेरिका की जेलों में 17,67,200 कैदी बंद हैं

171227144337 wu han china activist

दूसरे नंबर पर भारत का पड़ोसी देश चीन है, चीन की जेलों में 1,690,000 कैदी बंद हैं

7952

चीन को लेकर अक्सर आरोप भी लगते हैं कि वहां जो भी सरकार के खिलाफ जाता है उसे जेल में डाल दिया जाता है

KSYLPFDM6JBMDBZMB5DUK4BDSE

तीसरे नंबर पर ब्राजील है, ब्राजील की जेलों में कुल 839,672 कैदी बंद हैं

873dc699 5aa0 4f14 b53a 903fb044b2b0large

ब्राजील क्राइम के मामले में कई देशों से आगे है, ह्यूमन ट्रैफिकिंग और ड्रग्स की वजह से ब्राजील अपराधियों का गढ़ बन गया है

jail 9996776

चौथे नंबर पर भारत है

the160316p40indiabars

रिपोर्ट के मुताबिक अलग-अलग भारतीय जेलों में लगभग 573,220 कैदी बंद हैं

4eb06f7e e48b 47cd 86fe 8ce022f96cf7w1200r1

वहीं पांचवें नंबर पर रूस है

1200x675cmsv29b43792e aee7 5f1f 86f1 bbcd28b9f908 6217744

रूस में 433,006 कैदी देश के अलग-अलग जेलों में बंद हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।