आपने कई बार फिल्मों में एक्टर्स को आइसक्रीम खाते हुए देखा होगा
अगर हम आपको कहें कि वो असली नहीं है तो क्या आप वो मानेंगे
फिल्मों में फ़िल्मकेर्स आइसक्रीम को ऐसे दिखाते हैं कि लगता है वो असली ही है
लेकिन ऐसा नहीं है, फल्मों में दिखाई दी आइसक्रीम असली नहीं होती
फ़िल्मों में दिखने वाली आइसक्रीम आलू से बनती है
यह नकली आइसक्रीम होती है
इस आइसक्रीम को ऐसे बनाया जाता है
आलू को उबालकर ठंडा किया जाता है
फिर इसे अच्छी तरह मैश किया जाता है
इसके बाद, इसे आइसक्रीम जैसा रंग-रूप दिया जाता है