Sunflower: क्यों सूरजमुखी फूल का मुख सूर्य की दिशा में होता है? जाने इसके पीछे का कारण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sunflower: क्यों सूरजमुखी फूल का मुख सूर्य की दिशा में होता है? जाने इसके पीछे का कारण

सूरजमुखी के फूल क्यों करते हैं सूर्य का अनुसरण? जानें वैज्ञानिक कारण

Sunflower Lovers Club

सूरजमुखी के फूल को देखते हुए आपके मन में यह सवाल जरूर उठा होगा कि आखिर सूरजमुखी के फूल सूर्य की दिशा में ही मुंह क्यों किए होते हैं? 

sunset flowers nature

इसके पीछे का कारण हेलिओ ट्रॉपिज्म है

Suttons Sunflower Seeds F1 Full Sun Sun Flower Seeds Helianthus Ideal for Greenhouses Beds and Borders 22 Seeds per Pack

हेलियोट्रोपिज्म एक वैज्ञानिक शब्द है जिसका मतलब है, पौधे का सूर्य की तरफ़ मुड़ना

fff0352e 8544 4edb a2ea 802d846a7f68

हालांकि, रात के समय सूरजमुखी के फूल अपनी दिशा को पूरब की तरफ बदल लेते हैं

Sunflower

 हेलिओ ट्रॉपिज्म पर साल 2016 में एक अध्ययन किया गया था

for my sunshine

इस अध्ययन में इस बारे में बताया गया था कि जिस तरह इंसानों के अंदर एक बायोलॉजिकल क्लॉक होती है ठीक उसी तरह सूरजमुखी के फूलों में भी एक बायोलॉजिकल घड़ी होती है

02e768b2 fbba 40cb aa71 d9d42f06c7e9

ये सूरज की रोशनी को डिटेक्ट करती है और उसी के मुताबिक सूरज की दिशा में मुड़ने के लिए प्रेरित करती है

sunflower🌻

रिसर्च में इस बारे में भी बताया गया था कि रात के समय सूरजमुखी के फूल आराम करते हैं और दिन के समय ये एक्टिवेट हो जाते हैं

🌻

सूर्य की रोशनी जैसे-जैसे बढ़ती है वैसे ही सूरजमुखी के फूल की सक्रियता भी बढ़ती जाती है

15dc0bdf f9c0 4f11 bfbc 9b3aa96f0ecb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।