बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को हमने हमेशा सिर पर पल्ला लेते हुए साड़ी में ही देखा है
चाहे देश हो या विदेश उनकी वेशभूषा साड़ी ही रही है
बता दें उनके वार्डरोब में आमतौर पर एक खास तरह की साड़ी होती है
इस खास साड़ी की कीमत सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे
ये खास साड़ी है जामदानी साड़ी
जामदानी साड़ी बांग्लादेश के ढाका में विशेष तौर पर बनाई जाती है
इस साड़ी की कीमत कुछ हजार रुपए से लेकर ढाई लाख रुपए तक होती है
जामदानी साड़ी की सबसे खास बात ये है कि ये मशीनों से नहीं बनती है, ये सिर्फ हाथ से बनाई जाती है
इस साड़ी को बनाने में लगभग 20 दिन का समय लगता है
Blouse Designs for Banarasi Saree: बनारसी साड़ी के साथ ऐसे स्टाइल करें ब्लाउज