भाई दूज का त्योहार भाई बहन के अटूट रिश्ते और स्नेह का त्योहार होता है
इस दिन बहन अपने भाई को तिलक करती हैं
वहीं, इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाती है
ऐसे में भाई दूज के मौके पर आप अपने प्यारे भाई को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं
भाई बहन सदा रहे पास, दोनों में अटूट प्यार रहे. भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई दूज का दिन बहुत है खास, मन में आस्था और सच्चा है विश्वास. भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी, अपनों का प्यार. बधाई हो आपको भैया दूज का त्योहार!
साथ पले और साथ बड़े हुए, खूब मिला बचपन में प्यार…. भाई-बहन का प्यार बढ़ाने आया, भाई दूज का त्योहार।