Rose Day Wishes: रोज डे पर भेजें अपने खास को गुलाब सी प्यारी शायरियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rose Day Wishes: रोज डे पर भेजें अपने खास को गुलाब सी प्यारी शायरियां

रोज डे पर भेजें अपने प्यार को गुलाब सी मीठी शायरियां

Rose

“गुलाब जैसा नाज़ुक एहसास हो तुम,
खुशबू सा महकता जज्बात हो तुम।
रोज डे पर देता हूं तुझे यह गुलाब,
क्योंकि मेरे दिल की हर बात हो तुम।
हैप्पी रोज डे!”

Buy yourself flowers bestie

“गुलाब की तरह तेरी हर बात प्यारी लगे,
तेरी हंसी मेरी दुनिया से न्यारी लगे।
हर सुबह जब तेरा दीदार हो जाए,
मेरी जिंदगी को जन्नत की सवारी लगे।
हैप्पी रोज डे!”

0282dc22 5cf7 4df6 89ee b7925ac83d23

“रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबाबत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।
हैप्पी रोज डे!”

Rose roses

“गुलाब जैसा नाज़ुक एहसास हो तुम,
खुशबू सा महकता जज्बात हो तुम।
रोज डे पर देता हूं तुझे यह गुलाब,
क्योंकि मेरे दिल की हर बात हो तुम।
हैप्पी रोज डे!”

197b7425 dfac 4ad1 9eb1 e247bfc07974

“हर फूल की खुशबू तेरे नाम कर दूं,
हर लम्हा तुझ पर कुर्बान कर दूं।
बस यही दुआ है इस रोज डे पर,
तुझे खुद से ज्यादा प्यार कर दूं।
हैप्पी रोज डे!”

Mon Amour 99 roses Complimentary wrapping

“मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम,
जिसका लाल रंग दिल में भर देता है प्यार,
महक से जीवन हो जाता है गुलजार,
और सुंदरता है मेरी नींद का हर ख्वाब।
हैप्पी रोज डे!”

Make Rosary Beads From Rose Petals

“गुलाब खिलते रहेंगे तेरी राहों में,
खुशबू बिखरती रहेगी तेरी बाहों में।
रोज डे की बधाई हो तुझे दिल स,
प्यार बरसता रहे तेरी पनाहों में।
हैप्पी रोज डे!”

25 Beautiful Roses Wallpaper Backgrounds For iPhone

“बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया।
हैप्पी रोज डे!”

Colour Inspiration Pink Pastels for March Days This Is Glamorous TIG

“तेरी मासूम हंसी गुलाब से प्यारी,
तेरी बातें मोहब्बत की सवारी।
रोज डे पर तुझे गुलाब भेज रहा हूं,
दिल का हाल बयां कर रहा हूं।
हैप्पी रोज डे!”

Young B Town icons turn up the heat in redValentine’s Day: Rose Day पर रेड आउटफिट्स से पाएं परफेक्ट लुक, जानें Tips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।